¡Sorpréndeme!

टेनी के इस्तीफे को लेकर विपक्ष का पैदल मार्च, राहुल बोले- मोदी कैबिनेट में बैठा है एक हत्यारा

2021-12-21 2 Dailymotion

लखीमपुर खीरी मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ विपक्ष हमलावार है। मंगलवार को अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि एक बार फिर विपक्ष लखीमपुर केस को उठा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने कहा है कि ये मंत्री के बेटे ने किसानों के खिलाफ, किसानों को मारा है, जीप के नीचे कुचला है। राहुल गांधी ने कहा कि रिपोर्ट में साफ पता चलता है कि ये साजिश है। वहीं पीएम इस मामले पर कुछ नहीं करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही मैं बोलना बंद करूंगा तो मीडिया दूसरे मुद्दों पर सवाल करती है। राहुल ने आगे कहा कि ना मीडिया अपना काम कर रही है ना ही सरकार, सच्चाई ये है कि एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचलने का काम किया है। पीएम एक तरफ कहते हैं किसानों से मैं माफी मांगता हूं, वहीं दूसरी ओर पीएम किसानों के हत्यारे को कैबिनेट में जगह दे रही है।
#RahulGandhi #Lakhimpur_Kheri