¡Sorpréndeme!

Dhanbad Viral Video: धनबाद में ट्रेन की चपेट में आने वाला था शख्स। Train Driver Saved Life।Jharkhand

2021-12-21 5 Dailymotion

Dhanbad Viral Video: धनबाद में ट्रेन की चपेट में आने वाला था शख्स। Train Driver Saved Life।Jharkhand

#DhanbadViralVideo #ViralVideo #Jharkhand

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय. यह कहावत सोमवार को एक बार फिर सच साबित हुई और एक शख्स की जान बच गई. यूं कहें कि एक सेकेंड से भी कम अगर देर होती तो मौत तय थी. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे के हावड़ा-धनबाद-नई दिल्ली रेलखंड पर निजी कंपनी ने जमीन मापी का काम सोमवार से शुरू किया गया है. इसके तहत बरमसिया-विनोद नगर-प्रधानखानता के समीप मापी की जा रही थी. इस दौरान एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर फीता लेकर खड़ा था और दूसरा कर्मचारी ट्रैक से सड़क की दूरी माप रहा था. अचानक उसी ट्रैक पर तेज रफ्तार से पैसेंजर ट्रेन आ गई. ट्रेन के चालक ने फौरन सायरन बजाया जिसके बाद ट्रैक पर खड़े कर्मचारी ने छलांग लगा दी जिससे उसकी जान बची.