¡Sorpréndeme!

Alleged sacrilege attempt at Golden Temple: श्री हरमंदिर साहिब में बेअदबी का प्रयास। युवक की हत्या

2021-12-18 136 Dailymotion

Alleged sacrilege attempt at Golden Temple: श्री हरमंदिर साहिब में बेअदबी का प्रयास। युवक की हत्या

#Amritsar #GoldenTemple #SacrilegeAttempt #SriHarmandirSahib


अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में शनिवार शाम श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक को लोगों ने पीट पीट कर मार डाला। युवक ने सचखंड के अंदर बने जंगले पर से कूद कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की थी। इस दौरान युवक ने वहां रखी किरपाण भी उठा ली थी। वहां मौजूद सेवादारों ने उसे पकड़ कर एसजीपीसी के हवाले कर दिया। एसजीपीसी के पदाधिकारियों ने दावा किया कि वहां मौजूद लोगों ने युवक को पीट पीट कर मार डाला।