¡Sorpréndeme!

IPL 2022 : लखनऊ की टीम एक और मास्‍टर स्‍ट्रोक मारा, गौतम गंभीर को दिया ये पद

2021-12-18 29 Dailymotion

आईपीएल 2022 की तैयारियों के बीच तमाम सारे नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अहमदाबाद की टीम को अभी तक खिलाड़ी और स्‍टॉफ खरीदने की हरी झंडी नहीं मिली है, क्‍योंकि इस टीम के लिए बीसीसीआई ने एक समिति का गठन किया है और जांच के बाद ही जब सब कुछ सही होगा, उसके बाद ही इस टीम को लैटर ऑफ इंटेंट दिया जाएगा. इस बीच लखनऊ की टीम अपने नाम में लगी हुई है. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है, पता चला है कि लखनऊ की टीम ने अपनी टीम के साथ टीम इंडिया के पू्र्व सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर को अपने साथ जोड़ा है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ की टीम गौतम गंभीर को मेंटॉर बनाने जा रही है. इसका ऐलान भी कर दिया गया है. क्रिकबज ने इसके बारे में लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयन्‍का ने पुष्‍टि कर दी है. संजीव गोयन्‍का ने कहा है कि हां, हम उन्‍हें ले आए हैं.