¡Sorpréndeme!

Omicron India: इस राज्‍य ने लिया सभी स्‍कूल फौरन बंद करने का फैसला। omicron in chandigarh।

2021-12-18 9 Dailymotion

Omicron India: इस राज्‍य ने लिया सभी स्‍कूल फौरन बंद करने का फैसला। omicron in chandigarh।

#OmicronIndia #ChandigarhSchoolClosed #OmicronLatestNews

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सभी स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. बता दें कि राज्‍य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. राज्‍य सरकार ने माना कि बच्‍चों को संक्रमण के बढ़ते खतरे से बचाना जरूरी है जिसके लिए ऑफलाइन पढ़ाई को फिलहाल बंद किया जाएगा.