¡Sorpréndeme!

Delhi में सर्दी का सितम जारी, 5 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

2021-12-18 26 Dailymotion

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली के पालम और सफदरजंग में आज सुबह तापमान क्रमशः 9.4 डिग्री और 9.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ घंटों के दौरान अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा और काफी सर्द मौसम रहा. शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्‍य में सबसे ठंडा चुर्क रहा, जहां का तापमान 3.2 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया.
#Delhiwinter #Delhicoldattack #MeteorologicalDepartment #coldattackinDelhi #Snowfall #foginDelhiNCR