बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding) की शादी ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है. एक्ट्रेस की तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया का तापमान बढाए हुए है. लेकिन इनके अलावा कोई और भी है जो खूब चर्चा बटोर रही हैं, वो हैं विक्की के छोटे भाई सनी कौशल की गर्लफ्रैंड शरवरी वाघ . उनको लेकर खबरों का बाजार गर्म है.
#KatrinaKaifVickyKaushalWedding #KatrinaKaifDevrani #SharvariWagh #SunnyKaushal #NNBollywood