¡Sorpréndeme!

अंकिता लोखंडे की सगाई में बजा सुशांत के फिल्म का गाना

2021-12-16 1 Dailymotion

बॉलीवुड में एक के बाद एक शादी हो रही है. इस शादी के सीजन में कई सारे स्टार्स ने सात फेरे लिए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में कैट और विक्की की शादी रही है. दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी करली है. इस कपल के बाद जो शादी को  लेकर सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है. वो है अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की शादी. दोनों की शादी लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही हैं.
#AnkitaLokhande #VickyJain #SushantSinghRajput