¡Sorpréndeme!

Aryan Khan को कोर्ट से मिली राहत, Shahrukh Khan ने किया पहला डिजिटल अपीयरेंस!

2021-12-16 7 Dailymotion

आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद उनके पूरे परिवार को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी पूरी फैमिली सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. इस बीच हाल ही में खबर आयी कि आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जिसमें उन्हें अब साप्ताहिक पेशी के लिए एनसीबी (NCB) ऑफिस नहीं जाना होगा. जाहिर है ये खबर सामने आने के बाद उनका पूरा परिवार खुश हुआ होगा. ऐसे में एक और खबर सामने आई है, जिससे शाहरुख के फैंस काफी खुश हैं. दरअसल, बेटे को कोर्ट से राहत के बाद शाहरुख का पहला डिजिटल अपीयरेंस हुआ है.
#ShahrukhKhan #ShahrukhKhanDigitalAppearance #ShahrukhKhanInstagram #AryanKhan #AryanKhanDrugCase #AryanKhanDrug #CardeliaCruzeDrugCase