¡Sorpréndeme!

तेजस्वी की दुल्हनिया देखने राबड़ी आवास पहुंचे किन्नर, सीएम बनने का दिया आशीर्वाद

2021-12-16 229 Dailymotion

Tejashwi Yadav Marriage: बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास के बाहर आज सुबह गजब का नजारा देखने को मिला। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पत्नी रेचल (Rachel) उर्फ राजश्री यादव को आशीर्वाद देने किन्नर समाज के लोग पहुंच गये। वे राबड़ी आवास (Rabri Awas) के बाहर ही बधाई गीत गाने लगे और नाचने लगे। काफी देर तक घर के अंदर प्रवेश न मिलने पर वह काफी गुस्से में भी दिखे। लेकिन बाद में उन्हें अंदर बुला लिया गया।