¡Sorpréndeme!

कोरोना पॉजिटिव Kareena Kapoor Khan, BMC ने सील किए करीना-करण और अमृता के घर

2021-12-14 136 Dailymotion

BMC Seals Corona Positive Kareena Kapoor Khan Building: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के कोरोना (Kareena Kapoor Corona) से संक्रमित होने के बाद अब BMC ने सुरक्षा के लिहाज से उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया है. करण जौहर (Karan Johar), अमृता अरोरा (Amrita Arora), करीना कपूर (Kareena Kapoor) इनकी रेसिडेन्सी, सदगुरू शरण और सरकार हेरिटेज बिल्डिंग BMC ने सील की है. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही करीना कपूर खान क्वारंटीन हैं. BMC ने करीना कपूर के घर के बाहर नोटिस लगा दिया है.
#KareenaKapoorCoronaPositive #KareenaKapoor #AmritaArora