¡Sorpréndeme!

Amitabh Bachchan के घर पर किराएदार बनके रहेगी कृति सेनन !

2021-12-13 187 Dailymotion

बॉलीवुड में महानायक का नाम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सबसे अमीर सेलेब्स में से एक है. जिनके पास प्रॉपर्टी  की कमी नहीं.  हालही में ऊन्होंने बैंक को भी प्रॉपर्टी दी थी. जिसके चलते वो चर्चा में थे.  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रॉपर्टी के लिए उन्हें लाखों का किराया मिला था.  वहीं उनसे जुड़ी एक और खबर आई है कि एक्ट्रेस कृति सेनन महानायक के घर पर किराए में रहने जा रही हैं..
#AmitabhBachchan #KritiSanon #Bollywood   #NNBollywood