¡Sorpréndeme!

अक्षय और रवीना के रिश्ते के बीच क्या दरार की वजह बनी थीं रेखा?

2021-12-13 7 Dailymotion

बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar)जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना पैर जमाया. उनकी एक्टिंग की तारीफ हमेशा से की जाती रही है. वहीं मिस्टर खिलाड़ी एक और चीज को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं. वो है अपने लव अफेयर को लेकर उनका नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है. लेकिन उनसे उनका रिश्ता टिक नहीं पाया है.
#AkshayKumar #Rekha #RaveenaTandon #NNBollywood