¡Sorpréndeme!

बिग बॉस में हुआ Tejashwi Prakash के गेम का खुलासा, सुनकर भड़के Karan Kundrra

2021-12-13 2 Dailymotion

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में रोजाना ऐसा कुछ होता है जिससे शो चर्चा में आ जाता है. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आता रहता है. हालही के एक एपिसोड में तेजस्वी ने बताया कि विशाल कोटियन उनके बहुत अच्छे दोस्त थे और शमिता शेट्टी से ऊपर उनकी प्रायोरिटी थे. उन्होंने उन्हें अपनी बहन कहा था वहां रश्मि देसाई भी बातचीत के दौरान मौजूद थी.
#BiggBoss15 #KaranKundrra #TejasswiPrakash #NNBollywood