बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की शुरूआत जब से हुई है, तब से ही शो चर्चा में है. लेकिन वाइल्ड कार्ड सदस्यों की एंट्री के बाद शो और भी ज्यादा टफ और दिलचस्प हो गया है. शो में लड़ाई- झगड़े का डोज दिन - प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हर किसी ने शो में आगे बढ़ने की ठान ली है, जिसके चलते वो कुछ भी करने को तैयार हैं. कभी किसी के रिलेशन बन रहे हैं, तो कभी टूट रहे हैं. शो की रेस और भी ज्यादा हार्ड हो गई है.
#BiggBoss15 #RashmiDesai #PrateekSahajpal #NNBollywood