¡Sorpréndeme!

30 की बजाय 28 दिन का क्यों होता है मोबाइल फोन पैक, जानिए इसके पीछे की वजह

2021-12-10 2 Dailymotion

Telecom Mobile Pack: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जैसे रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया....ये सभी कंपनियां ग्राहकों को 30 दिन जगह पर 28 दिनों की वैधता ऑफर करती हैं....यानी दुनिया का महीना 30 दिन का होता है...लेकिन टेलिकॉम कंपनियों का महीना 28 दिन का....इसी तरह दो महीने के रिचार्ज में ग्राहकों को 54 या 56 दिनों की वैधता मिलती है... जबकि तीन महीने के रिचार्ज में 90 दिनों की जगह 84 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है....इसे टेलिकॉम कंपनियों को कैसे कमाई हो रही है देखिए.