¡Sorpréndeme!

PM Modi ने Gorakhpur को दी AIIMS, खाद फैक्ट्री और लैब जैसी बड़ी सौगात, मोदी के रंग में रंगा Gorakhpur

2021-12-08 159 Dailymotion

यूपी चुनाव से पहले गोरखपुर को 3 बड़ी सौगात मिली हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां फर्टिलाइजर कारखाने का उद्घाटन किया. 600 एकड़ में फैले इस कारखाने की बहुत सी विशेषताएं हैं. इस फैक्ट्री को बनाने में 803 करोड़ की लागत आई है. इस खाद कारखाने से हर साल 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन किया जाएगा.
#PMModi #uttarpradesh #yogiadityanath #elections2022UttarPradesh