¡Sorpréndeme!

India-Russia की दोस्ती की नई तस्वीर, Putin और PM Modi की 8 समझौते और Afghanistan पर चर्चा

2021-12-07 1 Dailymotion

PM Modi President Putin Meeting: भारत और रूस के बीच होने वाले 21वें वार्षिक सम्मेलन में पहली बार दोनों देशों के बीच रिकॉर्ड 28 समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शिखर सम्मेलन के बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समझौता ज्ञापनों के अलावा 10 सालों के लिए रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर भी दोनों देशों के बीच सहमति बनी है, जो कि 2021 से 2031 तक के लिए होगी. 
#RussianPresidentVladimirPutin #IndiaRussiafriendship #PMModi