बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में लड़ाई-झगड़े और ड्रामा तो आम हो गया है. इस बीच हाल ही में शो में देखा गया कि बिग बॉस ने शो के सभी कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया था. जहां हमेशा की तरह करण कुंद्रा (Karan Kundra) और प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehajpal) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. करण कुंद्रा को प्रतीक की ओर चार्ज करते हुए देखा गया. वहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इस दौरान प्रतीक सहजपाल को फटकार लगाते हुए दिखाई दी. इसकी वजह थी प्रतीक का व्यवहार. तेजस्वी ने प्रतीक पर लड़कियों को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया. जिस पर प्रतीक फूट-फूटकर रोने लगते हैं #BiggBoss15 #BiggBoss #PrateekSehajpal #KaranKundra #TejasswiPrakash #ShamitaShetty #DevoleenaBhattacharya