¡Sorpréndeme!

Kashmir रियासत में ब्याही हैं, Jyotiraditya Scindia की बड़ी बहन Chitrangada Singh, राजनीति से रखी है दूरी

2021-12-03 84 Dailymotion

Jyotiraditya Scindia Sister Chitrangada Singh: सिंधिया राजघराने से कई सदस्य राजनीति में हैं या रह चुके हैं। मां विजयाराजे सिंधिया (Vijayaraje Scindia) के बाद माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) ने भी पॉलिटिक्स में एंट्री की थी। माधवराव की दो बहनें वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) भी राजनीति में हैं। माधवराव के दो बच्चे हैं। बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया तो बेटी चित्रांगदा। ज्योतिरादित्य सिंधिया तो पिता की ही तरह राजनीति में हैं। आइए जानें चित्रांगदा (Chitrangada Singh) क्या करती हैं।