¡Sorpréndeme!

Odisha में 2021 का तीसरा तूफान, ‘Cyclone Jawad’ के डर से पहले ही फसल काटने लगे किसान

2021-12-03 443 Dailymotion

Jawad Cyclone in Odisha: ओडिशा के किसान दहशत में हैं क्योंकि साल का तीसरा तूफान 'जवाद' दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। अपनी फसलों के नुकसान से बचने के लिए किसान तय मूल्य से काफी कम दामों में अपने उत्पाद को बेच रहे हैं। मौजूदा वर्ष के लिए सरकार ने धान का खरीद मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। लेकिन किसान अपनी उपज को 900-1000 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचने को मजबूर हैं। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में नजर डालते हैं कि आखिर कितना खतरनाक है जवाद तूफान और कैसे पड़ा इस तूफान का नाम..