¡Sorpréndeme!

हम्माल संघ सडक़ों पर जिंस की नहीं करेगा तुलाईं

2021-12-01 6 Dailymotion

कुंवारती कृषि उपज मंडी में मंगलवार को मंडी खुलने के बाद यहां लगभग सवा लाख बोरी धान की आवक हुई। ऐसे में मंडी की सभी सड़कें, प्लेटफॉर्म ठसाठस भर गए। मंडी में हो रही बंपर आवक के अनुरूप यहां पर मंडी प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं नहीं संभल रही।