¡Sorpréndeme!

Amethi : मह‍िला सेवादार की हत्‍या, व‍िरोध में मंद‍िर के कपाट बंद, संत अनशन पर ।। Indiapost­­­­ NEWS

2021-12-01 1 Dailymotion

मह‍िला सेवादार की हत्‍या, व‍िरोध में मंद‍िर के कपाट बंद, संत अनशन पर
उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार सुबह सगरा बाबूगंज स्थित परमहंस आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज की महिला सेवादार (रसोईया) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद उसका अंतिम संस्कार अभी तक नहीं किया गया है। पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मंदिर के कपाट बंद कर द‍िए हैं। साथ ही पूजा-पाठ न होने का निर्देश देते हुए साधु संतों के साथ अनशन पर बैठ हैं। पीठाधीश्वर मौनी महाराज के इस ऐलान से अमेठी पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा गई है।