सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दिल्ली में रहकर ठगी करने वाले गिरोह के चार नाइजीरियाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2014 में मेडिकल वीजा पर भारत आए थे। दिल्ली में रहकर वह महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख रुपये नकद, चार लैपटॉप, 36 मोबाइल फोन, चार डोंगल व चार पासपोर्ट बरामद किए हैं।