¡Sorpréndeme!

मुकेश अंबानी की Jio ने किया Prepaid Tariff महंगा करने का ऐलान, देखिए कितने महंगे हो जाएंगे प्लान?

2021-11-29 6 Dailymotion

Jio Prepaid Plans: पहले एयरटेल और उसके बाद वोडााफोन आईडिया ने अपने टैरिफ प्लान की दरों को बढ़ाया....इनके बाद मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी छलांग लगाई है....जिओ ने टैरिफ बढ़ाने का एलान किया है....हालांकि रिलायंस जिओ का दावा है की उन्होंने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों बढाई जरूर है....लेकिन इसके बावजूद भी बाकी ऑपरटर्स से उनके प्लान सस्ते हैं...रिलायंस जियो ने रविवार को अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की नई दरों का ऐलान किया...ये नई दरें एक दिसंबर से लागू होंगी...चलिए आपको दिखाते हैं जिओ ने कौन से प्लान में कितने पैसे बढा़ए हैं...