¡Sorpréndeme!

सचिवालय के संविदाकर्मियों से जुड़े पेपर लीक के तार। UPTET Exam 2021 Paper Leaked। UP TET Exam 2021

2021-11-28 33 Dailymotion

सचिवालय के संविदाकर्मियों से जुड़े पेपर लीक के तार। UPTET Exam 2021 Paper Leaked। UP TET Exam 2021

TETExam2021 #UPTETExam #UPTETExamPaperLeaked

टीईटी पेपर लीक के तार सचिवालय से जुड़े हैं। सचिवालय में संविदा पर तैनात कर्मचारी इस गिरोह में सक्रिय सदस्य है। इसके अलावा गिरफ्तार एक सदस्य के पास से सचिवालय के खाद्य एवं रसद विभाग का पहचान पत्र, पास व अन्य कागजात मिले हैं। इस बात की पुष्टि एसटीएफ के अधिकारियों ने की है।

बता दें कि एसटीएफ ने रविवार को टीईटी परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले गिरोह के कई सदस्यों को दबोचा है। इसमें एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने चार लोगों को दबोचा है। इसमें झांसी का अनुराग देश, अंबेडकरनगर का फौजदार वर्मा उर्फ विकास, अयोध्या कपासी का कौशलेंद्र प्रताप राय और झांसी का चंदू वर्मा शामिल है।