¡Sorpréndeme!

Deadliest Snake: यह 5 सांप पृथ्वी पर है सबसे घातक!

2021-11-28 90 Dailymotion

सांप का नाम सुनते ही अच्छे- अच्छे इंसान की रूह कांप जाती है. यह डर लाजमी है, क्योंकि भारत जैसे गर्म जलवायु वाले देश में हर साल सांप के डसने से हजारों लोगों की मौत हो जाती है. क्योंकि इन्हें धरती के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है. हालांकि, वैज्ञानिकों का मानना है कि सांप के काटने से कई बार इंसानो की मौत नहीं होती है बल्कि लोग उसकी दहशत से ही प्राण त्याग देते हैं. इस कारण से लोग जहां भी सांप देखते हैं उसके बाद उसे मारकर ही दम लेते हैं.