¡Sorpréndeme!

रेगिस्तान के रण में भारतीय सेना का शौर्य, अब आसमान से होगा दुश्मन का खात्मा

2021-11-28 196 Dailymotion

भारतीय सेना जैसलमेर में इन दिनों दक्षिण शक्ति (dakshin shakti exercise) नाम से अब तक सबसे बड़ा युद्धाभ्यास कर रही है. करीब 500 किलोमीटर के दायरे में चल रहे इस युद्धाभ्यास में थल सेना के साथ वायुसेना भी शामिल है. दोनों ही मोर्चों पर दुश्मनों पर हमला और बचाव का अभ्यास किया जा रहा है.
#LightCombatHelicopter #Indianairforce #Rajasthan