¡Sorpréndeme!

Noida Authority की अनोखी पहल, तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन

2021-11-27 101 Dailymotion

लोगों को संस्कृति से रूबरू कराने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्राधिकरण शहर में पहली बार नाट्य महोत्सव का आयोजन किया। 26 से 28 नवंबर तक सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में चार नाटकों का मंचन किया जा रहा है। मंचन मंडी हाउस और गाजियाबाद के मंच से जुड़े कलाकार नाटकों का मंचन करेंगे।
#NoidaAuthority #theaterfestival #UttarpradeshNews