¡Sorpréndeme!

सिर्फ 51 रुपये थी Dharmendra की पहली कमाई, दारू और मुर्गा पार्टी के साथ इस अंदाज़ में मनाया था जश्न

2021-11-26 8 Dailymotion

First Salary of Dharmendra: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का पहला हीमैन कहा जाता है। एक वक्त था जब किसी फिल्म में गरम-धरम का होना ही फिल्म की कामयाबी की गारंटी माना जाता था, मगर वो दर्जा हासिल करने के लिए धर्मेंद्र को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक धर्मेंद्र की पहली कमाई सिर्फ 51 रुपये थी...