¡Sorpréndeme!

Bhediya First Look Out: वरुण धवन ने शेयर किया भेड़िया का फर्स्ट पोस्टर लुक

2021-11-26 131 Dailymotion

बॉलीवुड की आगामी फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का न्यू पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया है. बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म 'भेड़िया' के एक वेयरवोल्फ लुक (werewolf look) को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वरुण इस पोस्टर में निश्चित रूप से खतरनाक लग रहे हैं. इस पोस्टर में वरुण की अंधेरे में चमकती हुई आंखें दिखाई दे रही हैं. बैकग्राउंड में हम जंगल की अंधेरी दुनिया का भनायक दृश्य भी देख सकते है. जिसको देख के यह साफ पता चल रहा है कि यह एक हॉरर फिल्म (Horror film) है.