¡Sorpréndeme!

जब बीमार कर्पूरी ठाकुर को जीप से छोड़वाने से लालू ने कर दिया था इनकार, कहलवाया- तेल नहीं है

2021-11-26 5,269 Dailymotion

Lalu Yadav Jeep Story: बिहार के दो राजनेता....कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद यादव,....कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur) सादगी की मिसाल थे....और लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने गंवई अंदाज के फेमस.... कर्पूरी ठाकुर दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद रिक्शे से चला करते थे...एक बार बीमार कर्पूरी ठाकुर ने लालू के यहां खबर भिजवाई की उन्हें विधानसभा तक अपनी जीप से छोड़ दो...तब लालू ने साफ इनकार कर दिया था...क्या है ये पूरी किस्सा हमारी रिपोर्ट में देखिए.