कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाने वाला शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) एक बार चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई या घर में हंगामा नहीं है, बल्कि शो का कॉन्सेप्ट देख लोग भड़क गए हैं. जिसके बाद यूज़र्स ने शो के कॉन्सेप्ट पर कई कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में टीवी जगत के जाने-माने रिएलटी शो बिग बॉस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने शो के मेकर्स को जमकर लताड़ लगाई है.
#BiggBoss15 #BiggBoss #TejasswiPrakash #KaranKundra #ShamitaShetty #BB15 #BiggBossToday #BiggBossLatest #BiggBoss15Elimination #BiggBossLatestEpisode