¡Sorpréndeme!

Khabar Cut to Cut : LAC के करीब बार-बार चीन का वॉर गेम

2021-11-23 6 Dailymotion

खबर कट टू कट के सुपर स्पेशल में आज आपको दिखाएंगे कैसे दुनिया पर दोबारा युद्ध के बादल मंडराने लगे हैं और इस बार बड़ी जंग के खतरे का अलार्म बजा है यूकरेन और रूस के बॉर्डर से...7 साल पहले रूस और यूकरेन के बीच एक खूनी जंग हो चुकी है...लेकिन लगता है कि यूकरेन को लेकर पुतिन का विस्तारवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है...रूस ने दोबारा यू्करेन पर अपनी नजरें तानी हैं...और इन करतूतों की वजह से पश्चिमी ताकतें रूस के आमने सामने आने की कगार पर खड़ी हैं...आखिर ऐसा क्या किया पुतिन के रूस ने कि महायुद्ध की आहट सुनाई आने लगी...और क्या है वो इलाका जिसपर टिकी है रूस की नजर...देखिए कट टू कट वर्ल्ड एक्सलूसिव रिपोर्ट में..
#KhabarCut2Cut #NewsNationTv #peenaztyagi