¡Sorpréndeme!

SBI ने जनधन खाता वाले गरीबों से वसूले 164 करोड़ रुपए, PNB के सर्वर में कैसे लगी सेंध?

2021-11-22 5 Dailymotion

देश के आम आदमी को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने के नेक इरादे से शुरू की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारकों से एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक 2017 से 2019 तक महीने में चार से ज्यादा डिजिटल लेन-देन पर हर बार 17.70 रुपए शुल्क वसूलता रहा... इस दौरान बैंक ने करीब 164 करोड़ रुपए कमाए...आईआईटी बॉम्बे की रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है...उधर PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक के के सर्वर में हैकर्स ने सेंध लगाई और सात महीने तक 18 करोड़ ग्राहकों की जानकारी लीक होती रही. ये दावा साइबर सिक्योरिटी कंपनी साइबरएक्स9 ने किया है.