¡Sorpréndeme!

गुरमीत बावा के निधन पर मुख्यमंत्री चन्नी ने जताया दुख, अहान शेट्टी ने बताया आसान नही था 'तड़प' का सफर। Entertainment News

2021-11-22 501 Dailymotion

मशहूर पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा (Gurmeet Bawa) का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 77 वर्ष की थीं। पारिवारिक मित्र भूपिंदर सिंह संधू ने कहा कि बावा ने यहां शहर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बावा का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। संधू ने बताया कि सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद उन्हें शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) का कहना है कि बड़े-बड़े फिल्म स्टारों के बच्चों को आसानी से काम मिलने की लोकप्रिय धारणा के बावजूद उन्हें अपनी पहली फिल्म “तड़प” हासिल करने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। अहान शेट्टी “तड़प” के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) दर्शकों के बीच एक बार फिर ‘सत्यमेव जयते’ के ‘सीक्वल’ में सामने आ रहे हैं जिसमें वह तीन भूमिकाओं में हैं। इस बारे में उनका कहना है कि ऐसा करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। यह फिल्म 2018 में इसी नाम से आई फिल्म का सीक्वल है।