प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का ऐलान करके किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने से साथ ही विपक्षियों की बोलती बंद कर दी...उन्होंने लोगों को ये संदेश दे दिया कि वो किसी भी हद तक जाकर फैसला करने की ताकत रखते हैं...यूपी और पंजाब के विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी के इस फैसले का फायदा भी मिलने की पूरी उम्मीद लग रही है..खास कर पश्चिमी यूपी की बात करें तो यहां नए सियासी समीकरण बनने के आसार नजर आ रहे हैं..
#2022KaMahaDangal #AgricultureLawBack #WesternUP #Election2022