¡Sorpréndeme!

Nishant के फैसले पर Moose Jattana का रिएक्शन तोड़ देगा ट्रोलर्स का दिल!

2021-11-20 1 Dailymotion

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) ने घर के अंदर और बाहर भूचाल खड़ा कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से घर में एक नई बहस चल रही है, जिसमें लोग तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) की जगह सिम्बा नागपल (Simba Nagpal) और प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehajpal) को चुनने पर निशांत भट (Nishant Bhat) की जमकर आलोचना कर रहे हैं. लेकिन इसके विपरीत कई लोग निशांत के फैसले पर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. जिनमें गीता कपूर, नैना सिंह, रिद्धि डोगरा सहित कई बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है. उनका कहना है कि निशांत ने बिल्कुल वैसा ही खेला जैसा खेलना चाहिए.
#BiggBoss15 #MooseJattanaonNishant #NishantBhat #BiggBoss #KaranKundra #TejasswiPrakash