¡Sorpréndeme!

Jhansi झांसी में बोले PM मोदी- अब देश की सीमाएं और ज्यादा सुरक्षित रहेंगी

2021-11-19 23 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के मबोहा और झांसी के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में कहा कि आज झांसी की ये धरती आजादी के भव्य अमृत महोत्सव की साक्षी बन रही है. आज इस धरती पर एक नया, सशक्त और सामर्थ्यशाली भारत आकार ले रहा है. अब सीमाएं और ज्यादा सुरक्षित होंगी. उन्होंने कहा कि इस धरती पर आकर मुझे एक विशेष कृतज्ञता की अनुभूति होती है, एक विशेष अपनापन लगता है. इसी कृतज्ञ भाव से मैं झांसी को नमन करता हूं, वीर वीरांगनाओं की धरती बुंदेलखंड को सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं.