¡Sorpréndeme!

संसद में कैसे वापस लिए जाते हैं कानून, 14 महीने में किन अहम पड़ावों से गुज़रा किसान आंदोलन ?

2021-11-19 3 Dailymotion

Farm Laws Withdrawal: केंद्र सरकार ने कृषि सुधार के लिए बनाए गए तीनों कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया....और किसानों में खुशी की लहर दौड गई....मोदी (PM Modi) के ऐलान के साथ 14 महीनों से संघर्ष कर रहे चहक उठे....किसानों के इस आदोलन में...महीने बीते गए....मौसन बदलते गए....लेकिन राके टिकैत (Rakesh Tikait) के इरादे नहीं बदले....और उन्हीं इरादों के आगे मोदी सरकार ने कानून वापसी का फैसला लिया है....टिकैत ने कहा जिस दिन संसद में कानून वापस हो जाएंगे उसी दिन पर घर लौटेंगे....अब सवाल ये है कानून वापस कैसे होते हैं....संसद में कानून वापसी की प्रक्रिया क्या है....