¡Sorpréndeme!

मशहूर डांसर सपना चौधरी हो सकती हैं गिरफ्तार, कोर्ट ने क्यों जारी किया वारंट ?

2021-11-18 2,805 Dailymotion

Sapna Chaudhary Arrest Warrant: सपना चौधरी जिनके ढुमको पर फैंस मचल उठते हैं.....जिनके गानों पर फैंस थिरक उठते हैं....कभी उनके शो पर हंमामा होता है तो कभी गानों और डांस पर विवाद होता है....लेकिन बार मुसीबस इससे भी बड़ी आई है.... लखनऊ कोर्ट ने सपना चौधरी की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है....लाखों दिलों में धड़कने वाली सपना बड़ी मुश्मिल में है.....जानिए उनसे जुड़े और विवाद.