¡Sorpréndeme!

IPL 2022 Mega Auction : ये खिलाड़ी रिलीज हुआ तो बिना ऑक्‍शन करोड़ों में बिकेगा!

2021-11-17 2 Dailymotion

आईपीएल 2022 से पहले कौन सा खिलाड़ी रिलीज होगा और कौन सा खिलाड़ी रिलीज हो जाएगा, इसको सभी जानना चाहते हैं. इतना ही नहीं आईपीएल 2021 में जो खिलाड़ी खेल रहे थे, उसमें से भी कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी को नहीं पता है कि वे रिटेन होंगे या छोड़ दिए जाएंगे. ये बात केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही नहीं, दुनिया भर के खिलाड़ी इसी बारे में सोच रहे हैं, क्‍योंकि आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्‍शन अब बहुत ज्‍यादा दूर नहीं है. आईपीएल 2022 के ऑक्‍शन से पहले ही ये भी साफ हो जाएगा कि कौन से खिलाड़ी रिलीज हो रहे हैं और कौन से रिलीज किए जा रहे हैं. जो खिलाड़ी छोड़ दिए जाएंगे, वे एक बार फिर से ऑक्‍शन पूल में जाएंगे और एक बार फिर उनकी बोली लगेगी. हालांकि इस बार ये भी खास बात है कि जो खिलाड़ी रिलीज कर दिए जाएंगे, उसमें से कुछ खिलाड़ी बिना ऑक्‍शन में गए ही ऊंचे दामों पर इधर से उधर हो सकते हैं. ऐसा इसलिए होगा, क्‍योंकि आईपीएल की दो नई टीमें ऐसे तीन खिलाड़ियों को ऑक्‍शन से पहले ही अपने पाले में कर सकती हैं, जो रिलीज किए गए होंगे.