¡Sorpréndeme!

लालू-नीतीश से कुमार विश्वास और केजरीवाल तक, राजनीति में दोस्ती के बाद कट्टर विरोधी बने ये राजनेता

2021-11-16 495 Dailymotion

Politics and Friendship: राजनीति में एक कहावत है कहते हैं यहां ना कोई स्थाई दोस्त होता है और ना स्थाई दुश्मन.....हालांकि इसके विपरीत कई राजनेता ऐसे रहे जिन्होंने सारी जिंदगी दोस्ती के रिश्ते को निभाया....लेकिन कुछ राजनेता ऐसे भी हैं जो पहले तो अच्छे दोस्त थे लेकिन फिर हालात बने की एक दूसरे के विरोधी हो गए....आज आपको ऐसे ही नेताओं के बारे में बताते हैं....