¡Sorpréndeme!

खराब मौसम में भी छोटे से रनवे पर उतर सकता है C-130 Hercules, हथियारों संग 80 सैनिक हो सकते हैं सवार

2021-11-16 255 Dailymotion

Indian Air Force's C-130 Super Hercules Aircraft: 16 नवंबर 2021 की तारीख ना सिर्फ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के उद्घाटन की वजह से याद रहेगी, बल्कि आपातकाल के समय सैनिकों और भारी हथियारों को लेकर दुर्गम सैन्य ठिकानों तक पहुंचाने वाले भारतीय वायुसेना के सबसे आधुनिक विमानों में से एक सी-130 सुपर हरक्यूलिस (C130 Super hecules) से पीएम मोदी और सीएम योगी की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग को भी सालों तक याद रखा जाएगा। क्या है इस विमान की खासियत और क्यों एक एक्सप्रेसवे पर इसकी लैंडिंग है देश के लिए खास, आइये जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...