¡Sorpréndeme!

पब्लिसिटी पर तो खूब खर्च करते है , प्रदूषण पर दिल्‍ली सरकार को SC की फटकार

2021-11-16 41 Dailymotion

वायु प्रदूषण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई। सुनवाई के दौरान जब दिल्‍ली के वकील विकास मेहरा ने एमसीडी का जिक्र किया तो बेंच ने नाराजगी जताई। अदालत ने पूछा कि क्‍या आप नगर निगमों पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं? अदालत ने कहा कि 'अगर आप ऐसा करेंगे तो हम आपके समूचे राजस्‍व के ऑडिट का आदेश दे देंगे। आप लोकप्रियता भरे नारों पर इतना खर्च कर रहे हैं।' जब मेहरा ने स्‍पेशल सेक्रेटरी से निर्देश लेकर लौटने की बात कही तो अदालत और बिफर गई। सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि हमने सोचा था कि कार्यकालिका चर्चा के बाद किसी हाल के साथ लौटेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है।
#DelhiAirPollution #AQI #DelhiNCR #Pollutionlevel #AirqualityIndex