टी.वी. के फेमस शो द कपिल शर्मा शो'का हालही का एपिसोड काफी मजेदार रहा है. क्योंकि शो में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शरवारी वाघ (Sharvari Wagh)शो में आए हुए थे. सारे स्टार शो के दौरान खूब मस्ती करते हुए नजर आए.
#RaniMukerji #SaifAliKhan #SharvariWagh #SiddhantChaturvedi #ViralPost