बिग बॉस (Big Boss 15) के घर में जहां शुरुआत में शांति छाई हुई थी. वहीं अब आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ी भिड़ंत देखने को मिल रही हैं. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो कंटेस्टेंट्स शुरूआत के एपिसोड्स की कसर अब निकाल रहे हो. हाल ही में उमर रियाज़ (Umar Riaz) और प्रतीक सहजपाल (PrateekSehajpal) के बीच लड़ाई की खबरें सामने आ रही हैं. जिसमें दोनों फिज़िकल हो गए हैं. उमर रियाज़ और प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई आए दिन बुरी होती जा रही है. दोनों किचन एरिया में एक-दूसरे से भिड़ते हुए नज़र आए. अपकमिंग प्रोमो में दोनों एक बार फिर भिड़ते दिखे हैं.
#BigBoss15 #BiggBossWeekendKaVaar #PrateekSehajpal #UmarRiaz #KaranKundra #NehaBhasin