पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की नई किताब ‘Sunrise over Ayodhya’ से शुरू हुआ हंगामा राजनीतिक रंग ले चुका है... खुर्शीद ने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से की गई है....इसके पहले फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक कार्यक्रम में ये कहा था कि 1947 में देश को आजादी नहीं भीख मिली थी... असली स्वतंत्रता 2014 में मिली थी...उनके इस बयान के बाद से विपक्षी पार्टियों ने कंगना सहित सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को भी घेरना शुरू कर दिया था... कंगना का ये बयान पद्मश्री सम्मान मिलने के बाद आया था...इस बीच अक्टूबर 1986 में आई सलमान खुर्शीद की एक और किताब अचानक सुर्खियों में आ गई है. 'एट होम इन इंडिया: अ रीस्टेटमेंट ऑफ इंडियन मुस्लिम्स' नाम की किताब के कुछ अंश सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं....इनमें क्या लिखा है देखिए.