Kangana Ranaut: कंगना रनौत जो अक्सर बीजेपी के सुर से सुर मिलाती हैं....कंगना एक टीवी कार्यक्रम में कहा की देश को 1947 में मिली आजादी, आजादी नहीं बल्कि भीख थी.....और देश को असली आज़ादी 2014 में मिली है....उनके इस बयान पर विपक्षी पार्टियों के नेता भड़क उठे....लेकिन वरुण गांधी ने कंगना को मुखर होकर जवाब दिया है....जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है.... वरुण गांधी लगातार अपनी पार्टी के खिलाफ हमलावर हैं....लखीमपुर से लेकर किसानों तक वरुण गांधी ने हमेशा सवाल खड़े किए हैं....और उन्हीं सवालों की बदौलत वो पार्टी में हाशिए पर जा रहे हैं....