¡Sorpréndeme!

Mumbai Fire: मुंबई के मानखुर्द इलाके में मंडला कबाड़ बाजार के गोदाम में लगी आग

2021-11-12 261 Dailymotion

मुंबई (Mumbai Fire) के मानखुर्द इलाके (Mankhurd Fire) के मंडला कबाड़ बाजार (Mandala Scrap Market ) के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाडियां पहुंची है। आग को बुझाने का काम तेजी से जारी है। इस आग में किसी जनहानि की खबर फिलहाल नहीं है। ज्ञात हो कि मानखुर्द इलाके के मंडला कबाड़ बाजार में आग से काफी नुकसान हुआ है।